अलग उपस्थिति पंजिका बना एडवांस हस्ताक्षर करने में फंस गए तीरथ प्रसाद शुक्ल,निलंबित
जागरण संवाददाता,बस्ती: कुदरहा क्षेत्र के पांच शिक्षक निलंबित कर दिए गए हैं जबकि वित्तीय अनियमितताओं में 16 को वेतन रोक दिया गया है।
जागरण में दो दिन तक कुदरहा क्षेत्र के स्कूलों की बदहाली की तस्वीर प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद जिलाधिकारी अनिल कुमार दमेले ने इसे गंभीरता से लिया और गत 22 दिसंबर को जिले भर के खंड शिक्षा अधिकारियों को लगाकर ब्लाक के सभी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति एवं मध्यान्ह भोजन योजना की जांच कराई। टीम ने 81 विद्यालयों की जांच की। जांच में एक शिक्षक ऐसे मिलें जिन्होने अलग से उपस्थिति पंजिका बना रखी थी और 26 दिसंबर तक अग्रिम हस्ताक्षर कर रखा गया। तीरथ प्रसाद शुक्ला के खिलाफ घर बैठे वेतन लेने और एडवांस हस्ताक्षर किए जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं। जांच में मामला पकड़ा गया और इनको निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा धन निकालने के बाद कक्ष निर्माण न कराने पर क्षेत्र के चार शिक्षकों को टीम की रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया गया है। यह है नेपाल राम,नरेंद्र कुमार,ओम प्रकाश पांडेय एवं धीरेंद्र प्रकाश।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार ¨सह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इसके अलावा जांच में 16 ऐसे विद्यालय मिले हैं जहां मध्यान्ह भोजन नहीं बनता मिला। जबकि कागज में दिखाकर इसका भुगतान लिया जा रहा था। धर्मेंद्र कुमार ,सुशील कुमार पटेल,राजेंद्र प्रसाद ¨सह और चंद्रशेखर ¨सह सहित सोलह शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों का दिसंबर का वेतन रोक दिया गया। इनको नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया।
बीएसए ने कहा कि इस तरह अब आगे भी स्कूलों की औचक जांच एवं कार्यवाही चलती रहेगी।