लखनऊ : बिजली बचाने के लिए 1800 प्राइमरी स्कूलों में लगी एलईडी बल्ब
18 सौ स्कूल एलईडी से रोशन : चिनहट ब्लाक के अनौरा ग्राम में डीएम ने किया एलईडी लाइट का उद्घाटनलखनऊ (एसएनबी)। जनपद के 18 सौ स्कूलों में पांच हजार से अधिक एलईडी रोशनी स्थापित की गयी हैं। यह बात बुधवार को चिनहट ब्लाक के अनौरा ग्राम में एलईडी लाइट का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी राजशेखर ने कही।उन्होंने कहा कि इस एलईडी बल्ब से बिजली व बजट की बचत होगी। साथ ही यह स्वास्य के लिए भी अच्छा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग स्कूल प्रकाश व्यवस्था पर विद्युत विभाग को भुगतान किया जाता है। बिजली के बिल पर फिलामेंट बल्ब की तुलना में अब अधिक से अधिक 80 लाख रपए तथा सीएफएल बल्ब की तुलना में लगभग 17 लाख रपए की सालाना बचत होगी। इससे लगभग 60 फीसद बिजली की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस बल्ब में सफेद रोशनी होती है जो स्वास्य के लिए अच्छी होती है तथा बच्चों की ऑखों पर इसका सुखदायक प्रभाव माना जाता है। दो वर्ष प्रतिस्थापना वारन्टी के साथ फिलिप्स, हैवेल्स व बजाज के एलईडी ग्राम पंचायतों ने व्यक्तिगत रूप से अपने ग्राम पंचायतों के बजट से इन्हें स्थापित किया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का भी वितरण करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों को पोषण सही ढंग से किया जाना चाहिए, इसमें किसी भी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कुपोषित बच्चों को अगले दो माह में सामान्य की श्रेणी में लाए जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने अक्षय पात्र द्वारा वितरित मध्याह्न भोजन की जांच भी गंभीरता से की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार मणि, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
चिनहट ब्लाक के अनौरा ग्राम में डीएम ने किया एलईडी लाइट का उद्घाटन
📌 लखनऊ : बिजली बचाने के लिए 1800 प्राइमरी स्कूलों में लगी एलईडी बल्ब
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshiksha.net/2015/12/1800.html