21 और मुन्नाभाइयों के खिलाफ एफआर : आरटीईटी की फर्जी मार्कशीट मिलने पर हुई कार्रवाई, अब तक मिले 38 मामलों में 32 पर एफआईआर
√टीईटी की फर्जी मार्कशीट मिलने पर हुई कार्रवाई
√अब तक मिले 38 मामलों में 32 पर एफआईआर
हरदोई। फर्जी टीईटी मार्कशीट लगाकर कर नौकरी हासिल करने वाले 21 और मुन्नाभाइयों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिले में अब तक करीब 38 ऐसे मामले मिले हैं जिसमें 32 पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। विभाग की कार्रवाई से फर्जी अंक पत्र लगाकर नौकरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चले कि जिले में 3000 पदों पर टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों को प्रशिक्षु शिक्षक पर भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। जिले में 3000 के सापेक्ष 2518 पदों पर चयन किया जा चुका है। इन टीचरों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा था। जिसमें पहले चरण में तीन प्रशिक्षु टीचर के प्रमाण पत्रों में गड़बड़ी मिली थी जिनकी एफआईआर दर्ज कराई गई। इसके बाद 14 संग्दिध मिले । जिसमें आठ के विरूद्ध एफआई आर दर्ज कराई जा चुकी है। इसके अलावा 18 अन्य के प्रमाण पत्र संदिग्ध पाए गए थे। जिनके प्रशिक्षण पर रोक लगा दी गई है थी। शनिवार को संदिग्ध मिले 18 व तीन अन्य प्रशिक्षु टीचरों के खिलाफ एफआईआर शहर कोतवाली में एफआई आर दर्ज कराई गई। इनमें प्राथमिक विद्यालय अहमद नगर में तैनात नीलम, ,खनिगवां खुर्द में तैनात भूपेंद्र सिंह,कछेंलिया द्वितीय में तैनात सोनिया कुमारी, कनहारी के भूपेश,दौलतपुर की ऊषा कुमारी, चंदूपुर खैराई के विक्रम सिंह, नगला भाग के उपेंद्र सिंह, नरहाई के रंजीत सिंह, चौराई के शिवेद्र सागर, नगला लोथू की माधुरी, नवीपुर की गीता, फिरोजकला के मनोज, पसिगवां के ऋषि कुमार, लालपालपुर की अर्चना आय्रा, ऐलापुरवा की शैलेन्द्री, ज्ञानपुर के सुशंात द्विवेदी, मुर्चा के विनीत कुमार, रद्वेपुरवा के अजय कुमार शामिल है। इसके अलावा ं सुरभि चतुर्वेदी, शिवसिंह, और अजय वर्मा शामिल है। इससे पूर्व तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। शहर कोतवाल नागेश मिश्र ने बताया कि 21 नए नाम मिले है। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
📌 21 और मुन्नाभाइयों के खिलाफ एफआर : आरटीईटी की फर्जी मार्कशीट मिलने पर हुई कार्रवाई, अब तक मिले 38 मामलों में 32 पर एफआईआर
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇http://www.basicshiksha.net/2015/12/21-38-32.html