स्थाई नियुक्ति को 244 शिक्षकों की काउंस¨लग
चंदौली : प्राथमिक विद्यालयों में छह माह से प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु शिक्षकों की रविवार को बीएसए कार्यालय में स्थाई नियुक्ति के लिए काउंस¨लग कराई गई। इसके लिए 244 शिक्षकों के साथ उनके परिवार के लोग भी साथ आए थे। इससे बीएसए कार्यालय परिसर में खचाखच भीड़ लगी रही। नियुक्ति के लिए सभी शिक्षकों को विद्यालय के लिए विकल्प दिया गया। काउंस¨लग समिति के अध्यक्ष डा. अमरनाथ राय ने कहा कि इन शिक्षकों को 28 दिसंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालयों में प्रदेश भर में 72828 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के क्रम में जिले में 1200 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए प्रशिक्षणरत शिक्षकों को परीक्षा के बाद स्थाई रूप से नियुक्ति दी जा रही है। अभी तक 988 शिक्षकों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल किया गया है। 212 शिक्षक विद्यालयों में प्रशिक्षण ले रहे हैं। सोमवार को दूसरे बैच के 244 शिक्षकों की स्थाई नियुक्ति के लिए काउंस¨लग होगी। महिला शिक्षकों को काउंस¨लग के बाद विद्यालय चयन का विकल्प दिया गया जबकि पुरुष शिक्षकों का प्रमाण पत्र जमा किया गया। इस बारे में बीएसए पीसी यादव ने कहा रोस्टर प्रणाली के तहत सभी की नियुक्ति की जाएगी। 212 प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षण
प्रशिक्षणरत हैं उनकी प्रशिक्षण बाद स्थाई नियुक्ति होगी। काउंस¨लग के लिए गठित टीम में डायट प्राचार्य डा. अमरनाथ राय, बीएसए पीसी यादव, पूनम ¨सह और बृजलाल कन्नौजिया शामिल थे।