अनुदेशकों ने मांगा 25 हजार रुपये मानदेय
हरदोई, जागरण संवाददाता : उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को शहीद उद्यान में एक बैठक हुई। बैठक में 22, 23 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन की सफलता की रणनीति तय की गई।
जिलाध्यक्ष इलियास मंसूरी ने कहा कि अनुदेशकों को मानदेय न मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट भी खड़ा हो जाता है, इसलिए मानदेय जारी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 दिसंबर को दिल्ली में अनुदेशकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। 23 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रदर्शन में सभी अनुदेशकों को शामिल होने की बात भी कही गई। जिला संगठन मंत्री राजवीर ¨सह ने कहा कि कम से कम 25 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से अनुदेशकों को मानदेय दिया जाए। समय-समय पर महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग भी उन्होंने की। रामजी दीक्षित ने कहा कि अनुदेशकों को उनके गृह ब्लाक में स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की जाए। इस दौरान पंकज वर्मा, साहब लाल वर्मा, आलोक ¨सह, श्वेता मिश्रा, मनोज ¨सह आदि मौजूद रहे।