अमेठी : चुनाव डयूटी से गायब होने वाले शिक्षा विभाग के 34 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। बीएसए ने अग्रिम आदेश तक सभी का वेतन रोक दिया गया है।
पांच दिसंबर को जिले की तिलोई तहसील में हुए पंचायत चुनाव के दौरान मतदान कार्य में लगाए गए बेसिक शिक्षा विभाग के 34 लोग डयूटी से गायब हो गए। चार दिसंबर को पोलिंग पार्टियों के मतदान स्थल के लिए प्रस्थान करते समय इन कर्मचारियों ने अपना हस्ताक्षर तो बनाया, लेकिन हस्ताक्षर करने के उपरांत डयूटी छोड़कर गायब हो गए। बीएसए आनंद कुमार पांडे ने ऐसे सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापकों व अनुचरों का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध करने का आदेश जारी किया है