इलाहाबाद : 36 शिक्षक गायब मिले, कटेगा वेतन
जासं, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूल के शिक्षक मनमानी पर उतारू हैं। वह स्कूल नहीं जा रहे हैं। इससे बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। यह हकीकत बीएसए द्वारा कोरांव खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कराए गए निरीक्षण के दौरान दिखी। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के 36 प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक व अनुदेशक गायब मिले। सभी का वेतन काटने के निर्देश बीएसए ने जारी किए हैं।
कोरांव बीईओ के निरीक्षण में उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार, प्राथमिक स्कूल कुरहटा के शिक्षक धर्मेद्र श्रीवास्तव, उच्च प्राथमिक स्कूल कुरहटा के प्रधानाध्यापक राम वरण व अनुदेशक शैलेंद्र कुमार, प्राथमिक स्कूल मड़फाकला के प्रधानाध्यापक चंद्रमा प्रसाद शुक्ला, शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह व अरसद बाबू, प्राथमिक स्कूल बरहुला के शिक्षक शैलेंद्र सिंह व सुरेश सिंह, उच्च प्राथमिक स्कूल अयोध्या के शिक्षक अरविंद कुमार, उच्च प्राथमिक स्कूल छड़गड़ा के प्रधानाध्यापक रोहिणी प्रसाद शुक्ल, अध्यापक विजय अहिरवार गायब मिले वहीं, प्राथमिक स्कूल छड़गड़ा के अध्यापक दिवाकर सिंह, प्रकाश व राजेश सिंह, प्राथमिक स्कूल सेमरिया के अध्यापक कन्हैया लाल व प्रधानाध्यापक नरेंद्र सिंह, प्राथमिक स्कूल बैठकवा के प्रधानाध्यापक रत्नेश शुक्ल व शिक्षक संजीव मौर्य, उच्च प्राथमिक स्कूल बसहरा के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार, प्राथमिक स्कूल के शिक्षक रमेश चंद्र, प्राथमिक स्कूल खपटिहा की सहायक शिक्षिका सरिता देवी, प्राथमिक स्कूल टौंगा कला की शिक्षिका भारती देवी व शीला पटेल व शशि प्रभा, उच्च प्राथमिक स्कूल कौंदीछावर के अनुदेशक अनुराग सिंह, उच्च प्राथमिक स्कूल खजुरी के अनुदेशक अनिल शुक्ल व दीपक तिवारी, उच्च प्राथमिक स्कूल बसुही के शिक्षक वीरेंद्र कुमार, प्राथमिक स्कूल सिपौआ के सहायक शिक्षक मान सिंह व राकेश शुक्ल, प्राथमिक स्कूल नटवा का पूरा के शिक्षक सुनील तिवारी, प्राथमिक स्कूल कोइलरिहा के अध्यापक सुरेंद्र सिंह पटेल, प्राथमिक स्कूल अल्हवा की प्रधानाध्यापिका आराधना देवी, प्राथमिक स्कूल गजनी की शिक्षिका शशि बाला, प्राथमिक स्कूल सिरोखर के अध्यापक संतोष यादव, प्राथमिक स्कूल पसना के शिक्षक रोहित अग्रवाल गायब मिले।