स्वार ब्लॉक में बीस अफसरों की कमेटी ने किया निरीक्षण
कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन रोका
जागरण संवाददाता, रामपुर : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की ओर से गठित की गई कमेटी ने स्वार ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान छह स्कूलों में ताले लगे मिले, जबकि 37 अध्यापक अनुपस्थित मिले। बीएसए ने गैरहाजिर शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दी है।
जिले की प्राथमिक शिक्षा का बुरा हाल है। अध्यापक स्कूल तक नहीं जा रहे हैं। ऐसे में कई स्कूलों से बच्चे बिना पढ़े ही वापस लौट रहे हैं। इसे लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने भी सख्ती कर दी है। स्वार ब्लॉक क्षेत्र से आ रही शिकायतों के बाद बीएसए ने स्कूलों के निरीक्षण के लिए बीस अफसरों की कमेटी बनाई। इसमें सभी खंड शिक्षाधिकारी, बीआरसी और डिस्ट्रिक्ट कोíडनेटर शामिल थे। कमेटी ने 19 दिसंबर को स्कूलों में छापेमारी की। इस दौरान 164 स्कूलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से छह स्कूल पूरी तरह बंद मिले। इनमें ढक्का नगलिया, टाहकलां, गद्दीनगला, नौगजा, कसियाकुंडा और शादी नगर कादरा शामिल हैं। यही नहीं निरीक्षण में 37 अध्यापक अनुपस्थित मिले, जिनमें ममता, आबिद हुसैन, जय ¨सह, संदीप शर्मा, नीरज, खालिद मुस्तफा, विपिन, मोहम्मद आलिम, नरेश कुमार, असरूद्दीन, शोभा ए मसीह, प्रेम कुमार, महजबी, गायत्री पाल, शाहिद हुसैन, राजीव कुमार, इजाबुल हसन, सतीश चन्द्र, संदीप कौर, प्रथी ¨सह, स्वेता गौतम, महीपाल ¨सह, हरभजन, भागवती, विजयपाल, नरेश कुमार, मुजम्मिल, अंजना पाल, सुनीता, कंवलजीत कौर, इन्द्रा ¨सह, अमनदीप कौर, सुखलाल, राजवीर ¨सह, नरोत्तम ¨सह, हाशम हुसैन और अशोक कुमार शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों का एक दिन वेतन रोका गया है। बीएसए श्यामकिशोर तिवारी का कहना है कि शिक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बंद मिले स्कूलों में तैनात शिक्षकों का दिसंबर माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है, अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोका गया है।