संवाद सहयोगी, हाथरस : अनुसूचित जाति की 980 रसोईयों को चार माह से मानदेय नहीं मिला। शासन ने रसोईयों को मानदेय देने के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। 39 लाख रुपये का बजट विभाग को प्राप्त हो गया है।
15 सौ विद्यालयों में बच्चों को दोपहर में मिड डे मील उपलब्ध कराया जाता है। नगर क्षेत्र के विद्यालयों में एनजीओ पका-पकाया मिड डे मील उपलब्ध कराती है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में रसोईयों से हेड मास्टर मिड डे मील तैयार कराते हैं। 32 सौ रसोईया विद्यालयों में तैनात हैं। इसमें 980 अनुसूचित जाति की हैं और उन्हें अगस्त से लेकर नवंबर तक का मानदेय नहीं मिला। मानदेय की खातिर कई बार रसोईयों ने बीएसए कार्यालय के चक्कर लगाए, लेकिन अधिकारियों के स्तर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। दीपावली भी तमाम रसोईयों के लिए फीकी रही। जिला समन्वयक अर¨वद शर्मा ने बताया कि पैसा प्राप्त हो गया है। उसे खातों में भेजा जा रहा है।