महराजगंज :खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण में जहां 4 विद्यालयों मे ताले लटके हुए मिले वहीं 11 शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने तथा नमांकित संख्या से कम मिले विद्यालयों पर कार्यरत शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सर्व प्रथम दोपहर 12.15 बजे प्राथमिक विद्यालय छितौना का आकस्मिक निरीक्षण किया जहां तैनात शिक्षक अरूण कुमार ¨सह अनुपस्थित मिले वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात सिद्धार्थ शंकर अनुपस्थित पाये गये जबकि छात्र संख्या शून्य रही। शितलापुर खेसरहा के टोला किशुनपुर स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर ताला लटका था तथा तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमपुरवा चटिया के शिक्षक बालेन्द्र यादव, सलीम खां व अभय किशोर अनुपस्थित मिले। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर चटिया विद्यालय बंद मिला तथा शिक्षा रामभवन प्रसाद भी अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय कड़जा पर एक भी छात्र उपस्थित नही पाये गये तथा शिक्षक अब्दुल्ला भी अनुपस्थित मिले।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सी.पी.गोंड ने बताया कि अनुपस्थित मिले सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने तथा छात्र उपस्थिति बढ़ाने व समय से विद्यालय खुलने के लिए शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने की कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को संस्तुति भेज दी गई है।