महराजगंज : धानी विकास खंड के 42 शिक्षकों से वसूली का आदेश
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग की महिमा निराली है। धानी विकास खंड के 42 शिक्षकों के खाते में मानदेय के मद में करीब 3.80 लाख रुपये अधिक गलत ढंग से भेज दिया गया है। इसे कमीशन का खेल बताया जा रहा है। यह खेल बीआरसी समन्वयक, बीईओ व लेखा विभाग से जुड़े कुछ कर्मचारियों की
सांठगांठ से हुआ है। प्रकरण के उजागर होने पर अधिकारी हरकत में आए। आनन फानन में जांच शुरू हुई। सच्चाई सामने आई तो सभी के कान खड़े हो गए। वित्त एवं लेखाधिकारी संदीप कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी व लेखापरीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही अतिरिक्त भेजी गई मानदेय की राशि राजकोष में जमा कराने का फरमान सुनाया। दरअसल धानी विकास खंड के प्रशिक्षु शिक्षकों के माह जुलाई व अगस्त के वेतन की सीडी व बिल एबीआरसी सुनील कुमार द्वारा तैयार कराकर खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को भेजी गई। यहां भी इसकी क्रास चे¨कग नहीं हुई। आनन फानन में उसी सीडी को आधार मानकर शिक्षकों के खाते में भुगतान कर दिया गया। दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को 28 नवंबर के अंक में गजब का खेल, मानदेय में घालमेल शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद हुई जांच में कमीशन के खेल का भंडा फूटा और शिक्षकों से मानदेय की वसूली का आदेश हुआ। वित्त एवं लेखाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है कि विकास खंड के प्रशिक्षु शिक्षकों का प्रशिक्षण मानदेय बिल छह माह से अधिक का बिल व सीडी तैयार कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रस्तुत कर भुगतान करा दिया गया है। जो वित्तीय अनियमितता की परिधि में आता है। अतिरिक्त भुगतान की गई धनराशि का आंगणन कर अतिरिक्त धनराशि को संबंधित प्रशिक्षु अध्यापक से वसूली कराते हुए राजकीय कोष के संगत लेखा शीर्षक में जमा कराते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं तथा अतिरिक्त धनराशि भुगतान हुए बिल प्रस्तुत कर भुगतान कराने के संबंध में तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। सामान्य अंतर्गत स्पष्टीकरण व वसूली की अतिरिक्त धनराशि राजकीय कोष के संगत लेखा में जमा न कराने के दशा में तथा शिथिलता बरतने पर आपके विरुद्ध वित्तीय अनियमितता करने हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा।
-------------
-इन शिक्षकों को भेजी गई अतिरिक्त धनराशि
महराजगंज: संतोष कुमार ¨सह, गंगा सागर, ओम प्रकाश ¨सह, संतोष कुमार पांडेय, दुर्गेश कुमार, जय प्रकाश अग्रहरि, घनश्याम प्रसाद शर्मा, विजय कुमार, मिथिलेश कुमार, बृजनंदन मौर्य, अशोक कुमार यादव, पासी जर्नादन मोहन राम, प्रभाकर वर्मा, विक्रम प्रताप ¨सह, सुनील कुमार शर्मा, गौरी शंकर राय, अनिल कुमार मिश्रा, शंशाक मिश्र, उदय प्रताप मिश्र, नागेंद्र कुमार चौहान, आलोक कुमार प्रजापति, सुनील दत्त, राधेश्याम, वैभव कुमार द्विवेदी, अनुपम गौड़, राखी पांडेय, सुनीता श्रीवास्तव, किरण रावत, मीनाक्षी श्रीवास्तव, पूजा वैश्य, शिल्पी देवी, अपूर्वा पवार, अनुपमा देवी, मंजरी त्रिपाठी, कुमारी रूबी, चंद्र किरन चौधरी, ममता ¨सह, सुप्रिया ¨सह, अर्चना राजपूत, दीपिका सैनी, बबिता ¨सह, शालिनी ¨सह को अतिरिक्त धनराशि भेजी गई है, जिनसे वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई ।
📌 महराजगंज : धानी विकास खंड के 42 शिक्षकों से वसूली का आदेश
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshiksha.net/2015/12/42.html