महराजगंज: शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्राथमिक विद्यालयों को 473 और सहायक अध्यापकों की सौगात मिली है। जनपद के द्वितीय बैच के उत्तीर्ण प्रशिक्षु शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति के लिए काउंसि¨लग प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। डायट पर पहले दिन पुरुष अभ्यर्थी की काउंसि¨लग कराई जाएगी, जबकि दूसरे दिन महिला व विकलांग अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग होगी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर काउंसि¨लग दस बजे सांय पांच बजे तक होगी। 28 दिसंबर को पहले दिन 219 पुरुष अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र एवं प्रमाण पत्रों से संबंधित पत्रावली जमा कराई जाएगी। पुरुषों की तैनाती रोस्टर के मुताबिक की जाएगी। जबकि दूसरे दिन 29 दिसंबर को 219 महिला व विकलांग अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग होगी। इन्हें आवेदन पत्र एवं प्रमाण पत्र से संबंधित पत्रावली तथा विद्यालयों के विकल्प प्रस्तुत करने होंगे। काउंसि¨लग प्रक्रिया पूरी कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी परतावल विजयानंद, निचलौल छनमन गौड़, फरेंदा हेमंत कुमार, तथा धानी महेंद्र प्रसाद की तैनाती की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप ¨सह ने कहा कि यह मौलिक नियुक्ति अध्यापक सेवा नियमावली 1981 अद्यतन संशोधित अध्यापक सेवा नियमावली 2008 अद्यतन संशोधित अंतर्गत कर्मचारी तैनाती नियमावली एवं प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के संबंध में जारी विभिन्न शासनादेशों के अंतर्गत होगी। उक्त के क्रम में विद्यालय आवंटन हेतु महिला एवं विकलांग अभ्यर्थी अपने वरिष्ठता सूची क्रमांक के अनुसार विद्यालयों के विकल्प प्रस्तुत करने हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विद्यालयों के विकल्प प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थान पर काउंसि¨लग में जो विकलांग महिला, पुरुष तथा महिला अभ्यर्थी उपस्थित नहीं होंगे। उन्हें जनपदीय पदास्थपना, तैनाती समिति द्वारा विद्यालय आवंटित कर दिया जायेगा।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
डायट पर घूमते नजर आए शिक्षक तो होगी कार्रवाई: बीएसए
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप ¨सह ने कहा कि डायट पर वही अभ्यर्थी आएं, जिनकी काउंसि¨लग है। अगर कोई अन्य शिक्षक, प्रशिक्षु विद्यालय छोड़कर डायट कार्यालय पर घूमते नजर आया, तो अनुपस्थिति करते हुए उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में शिक्षण कार्य करेंगे। डायट कार्यालय पर बेवजह एकत्रित होकर भीड़ न बढ़ाएं और काउंसि¨लग प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश न करें। बीएसए ने कहा कि इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।