एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

गोंडा : 50 स्कूलों में छापा, दस निलंबित, एफआइआर का आदेश

0 comments



गोंडा: शिक्षा के स्तर की जांच करने के लिए शनिवार को एक बार फिर अधिकारी स्कूलों में पहुंचें। जिसमें कहीं पर स्कूल बंद मिला तो कहीं पर बच्चों की संख्या कम मिली। एक स्कूल में तो रेडीमेड यूनिफार्म वितरित करने का मामला आया। साथ ही कई अन्य स्तर पर कमियां मिली। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. फतेह बहादुर ¨सह ने दस शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। साथ ही एक स्कूल में यूनिफार्म वितरण की जांच के साथ ही एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

शनिवार को बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी एके गुप्ता, आनंद प्रकाश ¨सह, प्रीती शुक्ला के साथ ही अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ शिक्षा क्षेत्र बभनजोत व छपिया के करीब 50 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कस्बाखास में विद्यालय बंद मिला। बिना किसी पूर्व सूचना के यहां पर शिक्षक अनुपस्थित रहे। यह भी पाया गया कि विद्यालय में नियमित तौर पर उपस्थिति नही हुई। विद्यालय की साफ सफाई तक नहीं की गई। शिक्षण कार्य से इतर शिक्षकों को राजनैतिक गतिविधियों में गुरुजी लिप्त पाए गए। इसे गंभीरता से लेते हुए यहां के प्रधानाध्यापक अर¨वद प्रसाद, अकीकुल्लाह को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कस्बा खास के सहायक अध्यापक काजी मो मुस्तकीन की दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। प्राथमिक विद्यालय कस्बा खास में भी बिना किसी सूचना के गुरुजी नदारद मिले। विद्यालयों की साफ सफाई न होने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का मामला आया। जिस पर यहां के सहायक अध्यापक शिव कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर माफी में भी शिक्षक की अनुपस्थिति के साथ ही विद्यालय में बच्चों की संख्या कम होने, विद्यालय की साफ सफाई न होने का मामला आया। जिस पर यहां के प्रधानाध्यापक आनंद कुमार निर्मल को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षामित्र नसीब फात्मा का मानदेय रोक दिया गया है।

प्राथमिक विद्यालय हथियागढ़ प्रथम में बिना टेंडर के रेडीमेड यूनिफार्म वितरित करने पर प्रधानाध्यापक मो इरशद को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के साथ एफआइआर के आदेश दिये गये हैं। यहां के सहायक अध्यापक प्रतीक चतुर्वेदी का वेतन काट दिया गया है। बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलने पर प्राथमिक विद्यालय मसकनवां सहायक अध्यापक विनोद कुमार व पूरन चंद्र गुप्ता को निलंबित कर दिया गा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय हथियागढ़ के अनुदेशक पूजामल, दिनेश कुमार का मानदेय रोक दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय पिपरा इस्माइल के बृजेश कुमार तिवारी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशवनगर ग्रंट के जुगुल किशोर यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय झिनखुनिया के सुखराम यादव को निलंबित कर दिया गया है।

कस्तूरबा में भी कमियां

- कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय छपिया में मात्र 47 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। शिक्षण कार्य में लापरवाही बरतने व बच्चों की उपस्थिति में इनके द्वारा कोई प्रयास न किए जाने पर वार्डेन उर्मिला मौर्य, कमलेश, नीलम, गीता द्विवेदी, विजय लक्ष्मी, अमरेंद्र पांडेय व प्रशांत को वेतन रोक दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।