बलरामपुर : दूसरे चरण में प्रशिक्षु शिक्षक की परीक्षा दे चुके 524 प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति दिए जाने के क्रम में प्रशिक्षुओं को अंक पत्र दिए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। डॉयट प्राचार्य हृदय नरायण त्रिपाठी ने विभागीय कर्मचारी को प्रशिक्षुओं का अंक पत्र लाने के लिए परीक्षा नियामक इलाहाबाद भेज दिया है। प्राचार्य ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश में दूसरे चरण में परीक्षा पास कर चुके प्रशिक्षुओं को 15 दिनों के भीतर मौलिक नियुक्ति दिए जाने का निर्देश दिया गया है। इसी को देखते हुए विभागीय कर्मचारी को अंक पत्र लाने भेज दिया गया है। बताया कि यदि मंगलवार को परीक्षा नियामक से अभ्यर्थियों का अंक पत्र मिल जाता है तो बुधवार 23 दिसंबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था से प्रशिक्षुओं को अंक पत्र वितरित कर दिया जाएगा। इससे प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति पत्र दिए जाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके।
-------
-सैद्धांतिक प्रशिक्षण शुरू
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर अपने क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों के तृतीय चरण का सैद्धांतिक प्रशिक्षण डॉयट पर शुरू हो गया है। डॉयट प्राचार्य ने बताया कि तीसरे चरण के प्रशिक्षण में दो चरणों के बाद शेष बचे 14 प्रशिक्षु अपना तीन महीने का सैद्धांतिक प्रशिक्षण ले रहे हैं।