मैनपुरी : 63 प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की तलवार
मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों ने निश्शुल्क ड्रेस को आने वाली धनराशि शिक्षकों ने खर्च तो कर ली लेकिन उसका उपभोग प्रमाण पत्र नहीं दे रहे हैं। ऐसे 63 प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया गया है।
जिले के 2160 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1.85 लाख छात्र-छात्राओं को एक वर्ष में दो ड्रेस देने की व्यवस्था है। इसके लिए 75 फीसद यानी प्रति छात्र 300 रुपये शासन ने पहली किस्त के रूप में सितंबर में दिए थे। अक्टूबर तक यूनिफॉर्म वितरित कर धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र देना था। जिसके बाद ही दूसरी किस्त के रूप में शेष सौ रुपये प्रति छात्र शासन से मिलने हैं। मगर जिले के 63 परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने उपभोग प्रमाण पत्र ही नहीं दिए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरकेश यादव ने बताया कि आरोपी प्रधानाध्यापकों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं। तीन तीन दिन में प्रमाण पत्र नहीं दिया तो इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।