सर परसों मेरी शादी है : चुनाव ड्यूटी से इंकार पर निलंबन के आदेश, अनुपस्थित 64 कार्मिकों पर एफआइआर के आदेश
फीरोजाबाद : पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय पुलिस लाइन में अजीब हालात दिखाई दिए। मतदान अधिकारियों के रूप में तैनात पांच कर्मचारियों ने ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया तो एक नशे में मिला। इनके खिलाफ एफआइआर के साथ तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं।
शुक्रवार को रवानगी के समय द्वितीय मतदान अधिकारी श्रीमती शशी और नलकूप विभाग में मैट के पद पर कार्यरत रामनरायन ने भी ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया। इस पर सीडीओ सुजीत कुमार ने दोनों के विभागाध्यक्षों को उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए। मनरेगा में तकनीकी सहायक राकेश कुमार ओझा द्वारा भी ड्यूटी न करने पर संविदा समाप्त करने के आदेश दिए। ऐसे ही बाल विकास विभाग की सुमनलता जैन और पंचायती राज विभाग के सफाईकर्मी राम कुमार भी ड्यूटी पर नहीं गए। इन दोनों को भी निलंबन करने के आदेश दिए गए हैं।
सीडीओ ने बताया कि सहायक अध्यापक सुबोध कुमार शराब के नशे में मिले। नशे में होने के कारण ड्यूटी पर नहीं भेजा गया। इनके खिलाफ निलंबन एवं प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिए गए हैं।
अनुपस्थित 64 कार्मिकों पर एफआइआर के आदेश
शुक्रवार को रवानगी के समय कुल 64 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इन सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। इनमें पीठासीन अधिकारी अचल ¨सह, मनोज बाबू, रमेश, रामवीर ¨सह, राजपाल ¨सह, रिषीकेश शर्मा, जिलेदार, हेमंत यादव, अजीत ¨सह, संजय कुमार, सुरेश कुमार, गजेंद्र ¨सह, श्रीमती सुरेशचंद्र, प्रथम मतदान अधिकारी नितेश गुप्ता, सूरज पाल, उमेश चंद्र, पंकज भारद्वाज, सुबोध कुमार, नीतेश कुमार, सतेंद्र यादव, राकेश कुमार ओझा, द्वितीय मतदान अधिकारी, श्रीमती लता, सुनीता रानी, भानुमती, सोनम सेठ, शशी प्रभा यादव, अंजू रानी, लक्ष्मी पाठक, देव कुमारी, कल्पना, अवधेश कुमार, विवेक कुमार, राजहंस सुशीला चौहान, निर्मला यादव, मधूलिका यादव, ममता रानी, अंजू कुमार, मंजू गुप्ता, संध्या गौतम, ¨पकी, महादेवी, हुमैरा, राजपाल ¨सह, नीरा, दुर्गेश कुमारी, विनोद कुमार, तृतीय मतदान अधिकारी रामनरायन, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, रामकुमार, अंकित गुप्ता, विवेक कुमार, गिरीश चंद्र, लक्ष्मी नरायण, कमलेश, राजवीर ¨सह, जितेंद्र कुमार, वीरेश कुमार, बृजेश कुमार, भाव ¨सह, रामसरन, अमित कुमार, सुंदर लाल, कल्याण ¨सह शामिल हैं।
सर परसों मेरी शादी है
शुक्रवार को टूंडला के एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका ने सीडीओ को अपनी ड्यूटी कटवाने का जो आधार बताया उसे सुन अधिकारी हैरान रह गए। अध्यापिका ने ड्यूटी कटवाने का अनुरोध करते सीडीओ से कहा कि उसकी रविवार को बरात आने वाली है। यदि वह शनिवार को ड्यूटी करेगी तो शादी कैसे होगी। साक्ष्य के रूप में उसने अपनी शादी का कार्ड भी दिखाया। सीडीओ ने तत्काल ड्यूटी काट दी। साथ ही बोले कि ड्यूटी कटवाने के लिए अंतिम समय का इंतजार क्यों किया। पहले ही प्रार्थना पत्र देना चाहिए था।
रवानगी के बाद आए शिक्षामित्र
चुनाव ड्यूटी से बचने के लिए कुछ शिक्षामित्र और सहायक अध्यापक पो¨लग पार्टियों की रवानगी के समय पुलिस लाइन से गायब हो गए। जब सभी पार्टियां चली गईं तब वे दोपहर करीब तीन बजे सीडीओ के पास पहुंचे और देरी से आने के अलग अलग कारण बताए। सीडीओ ने उन्हें जमकर हड़काया और बीएसए को उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए। बाद में उन्हें रिजर्व ड्यूटी में लगा दिया।
📌 फीरोजाबाद : सर परसों मेरी शादी है : चुनाव ड्यूटी से इंकार पर निलंबन के आदेश, अनुपस्थित 64 कार्मिकों पर एफआइआर के आदेश
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2015/12/64.html
📌 फीरोजाबाद : सर परसों मेरी शादी है : चुनाव ड्यूटी से इंकार पर निलंबन के आदेश, अनुपस्थित 64 कार्मिकों पर एफआइआर के आदेश
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2015/12/64.html