सिद्धार्थनगर: पदोन्नति में परिणामी ज्येष्ठता का लाभ प्राप्त कर पदोन्नति प्राप्त करने वाले आरक्षित वर्ग के शिक्षकों पर बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह ने गाज गिरा दी। इसकी चपेट में 65 पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आएं हैं जो अब पदावनत होकर सहायक अध्यापक बना दिए गए।
जारी सूची के मुताबिक पूमावि चौहट्टा के दुखराम, मसिना खास के महोबा, परसा मैना के महेन्द्र कुंवर, थुम्हवा माफी के राजाराम, सवाडाड़ के राममिलन, समड़ा के विमल कुमार, पकडिहवा के दिनेश कुमार, कपिलवस्तु के मुन्नीलाल, नवईला के अनिल कुमार वरुण, डोहरिया बुजुर्ग के झुन्ना प्रसाद, अहिरौली के भारत प्रसाद, मरवटिया की तारा देवी, सोनबरसा के अंबिका प्रसाद, सरोथर कठौतिया की श्रीमती गीता देवी, कोटिया गोडरी के रामकला, गौरी के अयोध्या प्रसाद, झंगटी के कृष्णानंद, पिपरा पांडेय की कंचन देवी, कुसम्ही के चुल्हई प्रसाद, डउवा राजा के रामगोपाल, कड़सरा के कटेश्वर, गौरागढ़ के शशि प्रकाश, बिथरिया के सोमई प्रसाद, बघाड़ी के जगदीश प्रसाद, परसा इमाद के सत्य नारायन, कटया की शारदा देवी, दुधवनिया बुजुर्ग की अरुणा देवी, बसहिया टोला नौडीह के रामकीर्ति राम, सुसनहा की कमला देवी, ककोरी की विद्यावती, बेलहसा के महेन्द्र कुमार, कोइरी डीहा के विजय बहादुर, अमौना पांडेय के सईद अहमद, हथपरा के अवधेश भारती, पटखौली के प्रमोदनी भाष्कर, पगुवा की मालती कुमार, भपसी के अमरजीत, कन्या शोहरतगढ़ की मीना कुमारी, मेहनौली के लल्लन राम, भवारी के वीरेन्द्र प्रसाद, नियांव नानकारी के राजकुमार, रमवापुर नानकार की सावित्री देवी, लटेरा के अछैवर, खुरहुरिया के शिवबालक, चिताही के राम आशीष राम, दतरंगवा की मीरा देवी, धंधरा के दयाराम वर्मा, बरगदवा के बच्चन राम, कोटिया के गोरखराम, गंगवल के चन्द्र प्रकाश, बसावनपुर की उमा, भरमा के संजय कन्नौजिया, समोगरा की सुशीला देवी, हर्रैया द्वितीय की अर्चना कनौजिया, पचपेड़वा के बसंतु, मुहमुनवा के राधेश्याम, बीआरसी लोटन के रवीन्द्र कुमार गौड़, सेमरा के ओम प्रकाश, धनौरा मुस्तहकम के गौरी शंकर, जबजई के जोखई प्रसाद, होरिलापुर के हरिश्चंद्र, शोहरतगढ़ की गायत्री देवी, मिठौवा के विजय बहादुर व कपिया खालसा के द्वारिका प्रसाद को उनके तैनाती स्थल पर ही बतौर सहायक अध्यापक नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है।