कुदरहा के 81 विद्यालयों में जांची उपस्थिति
बस्ती: शिक्षा विभाग ने कुदरहा विकास खंड के 81 प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों की स्थिति जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जांची। कहीं शिक्षक अनुपस्थित मिले तो कहीं बच्चे संख्या से काफी कम मिले। ऐसी भी स्थिति दिखी कि जहां चार अध्यापक तैनात हैं वहां 3 ने आकस्मिक अवकाश ले रखा था। कहीं भी स्थिति संतोष जनक नहीं पाई गई। सूत्रों का कहना है कि जांच की जानकारी पहले से मिल जाने के कारण मिड डे मील की तैयारी मीनू के अनुसार की गई थी पर तैनाती के अनुसार शिक्षक और पंजीकरण के अनुसार बच्चे उपलब्ध नहीं थे।
दरअसल जागरण ने मंगलवार के अंक में पेज 5 पर जमीन पर बैठना और खुले में शौच करना बच्चों की मजबूरी शीर्षक से चार विद्यालयों की आंखोदेखी अभियान के तहत वास्तविक स्थिति प्रकाशित की है। इस खबर का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. संतोष कुमार ¨सह ने जनपद के कई खंड शिक्षाअधिकारियों को एक साथ कुदरहा ब्लाक के विद्यालयों की स्थिति जांचने का निर्देश दिया तो स्थिति चौंकाने वाली मिली।
मंगलवार को न्यायपंचायत वार जनपद के खंडशिक्षाधिकारियों ने बच्चों का नामाकंन उपस्थिति के साथ ही अध्यापकों की उपस्थिति जांची तो हर विद्यालय के रजिस्टर पर अनुपस्थित अध्यापकों का आकस्मिक अवकाश दर्ज मिला। यह भी पता चला है कि शिक्षा प्रबंध समिति की बैठक अधिकाश विद्यालयों में जुलाई माह से अब तक नहीं हुई थी। जहां पर शौचालय बना है वहां उपयोग नहीं हो रहा है। कुछ विद्यालय पर शौचालय बनवाने के लिए जांच टीम से शिक्षकों ने कहा।
न्यायपंचायत तुरकौलिया के 17 प्राथमिक 6 जूनियर विद्यालयों की जांच खंडशिक्षाधिकारी रामनगर कुलदीप दूबे व गौर के जगदीश यादव ने की। न्यायपंचायत बैड़ारी के 12 प्राथमिक व 6 जूनियर विद्यालयों की जांच बहादुरपुर के रामबहादुर वर्मा ने किया तो उन्हें 4 अध्यापक व एक अनुदेशक आकस्मिक अवकाश पर मिले। चरकैला न्यायपंचायत के 7 प्राथमिक व 5 जूनियर की जांच सल्टौवा के अखिलेश कुमार ¨सह व कप्तानगंज के रामतिलक वर्मा ने किया।
गायघाट न्याय पंचायत के 13 प्राथमिक व5 जूनियर विद्यालयों की जांच हर्रैया के विजय कुमार ओझा ने की। जूनियर हाईस्कूल ईजरगाढ़ में तीन शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे जबकि एक उपस्थित थे।