अब कक्षा 9 व 10 के छात्र स्वास्थ्य जीवन की करेंगे पढ़ाई : गौरदास चौधरी की किताब हम और हमारा स्वास्थ्य की पाठ्यवस्तु को सिलेबस में किया गया शामिल
लखनऊ (डीएनएन)। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में अब कक्षा 9 व 10 के स्टूडेंट्स अब स्वास्थ्य के बारे में भी पढ़ेंगे। इसके लिए परिषद ने सिलेबस में बदलाव करते हुए देश के जाने माने डॉक्टर डॉ. गौरदास चौधरी की किताब हम और हमारा स्वास्थ्य के कुछ टॉपिक को शामिल कर लिया है। यह बदलाव नए शैक्षिक सत्र 2016-17 से लागू करने की तैयारी है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति एवं निदेशक अमर नाथ वर्मा ने शासन को पत्र भेज दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले इसे बेसिक और माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाए जाने वाली किताबों में शामिल किए जाने की घोषणा हुई थी। इसी के बाद परिषद परिषद के स्तर पर डॉ. गौरदास चौधरी की किताब हम और हमारा स्वास्थ्य की समीक्षा की गई। नए सिलेबस में इसे शामिल करते हुए जल्द ही पाठ्यचर्या समिति की अनुमोदन के बाद इसे राजकीय गजट में भी शामिल करने के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।
कक्षा 9, गृह विज्ञानइकाई-दो, स्वास्थ्य रक्षा : स्वच्छता और स्वास्थ्य-व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता एवं भोजन और स्वास्थ्य। इकाई-चार-भोजन तथा पोषण विज्ञान : जंक फुड, कुपोषण एवं कुपोषण जनित व्याधियां-एनीमिया, क्वाशरकोर, मेरेस्मस, सूखा रोग, रतौंधी, स्कर्वी आदि। कम खाना (एनोरेक्सिया नरवोसा) और अति करना (बुलिमिया)। कक्षा नौ, विज्ञान इकाई-पांच: स्वास्थ्य एवं योग-हेपेटाइटिस-ए ई, बी और सी। मच्छर जनित रोग - मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, मस्तिष्क ज्वर, पीत ज्वर। कक्षा-10, गृहविज्ञानइकाई-दो, स्वास्थ्य रक्षा : पर्यावरण और जन-जीवन पर उसका प्रभाव-अपशिष्ट (कचरा) प्रबंधन। हेपेटाइटिस, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, मस्तिष्क ज्वर एवं पीत ज्वर। कक्षा-10, विज्ञान इकाई-पांच : जीवन की प्रक्रियाएं- पोषण ( कुपोषण एवं संतुलित आहार)।