कानपुर : टीईटी आवेदन के लिए जारी करें बीएड परीक्षा परिणाम, बीएड अभ्यर्थियों की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही प्रमुख सचिव से मुलाकात
कानपुर, जागरण संवाददाता : टीईटी आवेदन के लिए बीएड 2013-14 के करीब 25 हजार अभ्यर्थियों (सूबे भर) का परिणाम जारी किया जाए। इनमें नगर के तीन से चार हजार अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके लिए शासन के अफसरों को कोर्ट में पक्ष रखना होगा क्योंकि शासन के आदेश पर ही इनके प्रवेश लिए गए थे। बुधवार को ये बात उप्र. स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि बीएड अभ्यर्थियों की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही प्रमुख सचिव से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा कहा कि बीएड और एमएड के पाठ्यक्रम की समयावधि को एक साल किया जाए। साथ ही बीएड के प्रवेश हेतु स्नातक की बाध्यता (50 फीसद) को समाप्त किया जाये। इन मांगों को पूरा करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से लगातार संपर्क करेंगे। इस दौरान कोषाध्यक्ष बृजेश भदौरिया मौजूद रहे।
📌 कानपुर : टीईटी आवेदन के लिए जारी करें बीएड परीक्षा परिणाम, बीएड अभ्यर्थियों की समस्याओं को देखते हुए जल्द ही प्रमुख सचिव से मुलाकात
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👇👆 http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_10.html