फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आयोजित शिक्षा उन्नयन गोष्ठी में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि पंचायत चुनाव से पाठ्यक्रम पिछड़ गया है। सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से शिक्षण कर पिछड़ा पाठ्यक्रम पूर्ण करायें।
फतेहगढ़ के एक फंक्शन हाल में हुई गोष्ठी में मुख्यवक्ता ओमपाल ¨सह ने कहा कि सरकारी तंत्र की उपेक्षा से शिक्षा की दुर्दशा हो रही है। शिक्षण के बजाय शिक्षकों को दूसरे कार्यों में लगाया जाता है। इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होता है। निर्मला यादव ने कहा कि प्रस्तावित नई शिक्षा नीति से सुधार हो सकता है। जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने आभार व्यक्त किया। बढ़पुर एवं नगर क्षेत्र के सेवानिवृत्त अध्यापकों को सम्मानित किया गया। सभी ब्लाकों के दो-दो आदर्श शिक्षक भी सम्मानित किये गए। अध्यक्षता डा.विश्राम ¨सह यादव ने की। नरेंद्र पाल ¨सह, पीआर कश्यप, नरेश चंद्र दुबे, सुखदेव दीक्षित, कामिनी कौशल व चमन शुक्ला भी मौजूद रहीं। संचालन सुधीर कुशवाहा ने किया।