हरदोई, जागरण संवाददाता : गुरु जी को जल्दी विद्यालय बंदकर घर भागना भारी पड़ गया है। बेंहदर विकास खंड में समय से पहले आठ विद्यालय बंद मिले तो तीन में अध्यापक गायब पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर बीएसए ने नवंबर का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकऱण मांगा है और संतोष जनक जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी बेंहदर ने पांच दिसंबर को विद्यालयों का निरीक्षण किया था। जिसमें प्राइमरी विद्यालय किठाई खेड़ा में सहायक अध्यापक रतन लाल , उत्तर प्राथमिक विद्यालय शाहपुर माफी में अनुचर पीयूष कुमार व प्राइमरी विद्यालय शाहपुर चमरहा में सहायक अध्यापक अंकिता बाजपेई अनुपस्थित मिलीं थी। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय पुशपाहा, प्राथमिक दन्नाखेड़ा, प्राथमिक सिरौली, उच्च प्राथमिक विद्यालय माखनखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय रिठवे, जूनियर काजीपुर व प्राथमिक विद्यालय काजीपुर में बंद मिला था। बीएसए ने बताया कि सभी विद्यालय दोपहर में बंद कर दिए गए थे। जिस पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन रोकते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। जबक अनुपस्थित चल रहे शिक्षक शिक्षिकाओं को अनुपस्थिति तिथि से वेतन काटने का आदेश दिया।