मानदेय के लिए प्रशिक्षुओं का डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन
महराजगंज: ब्लाक लक्ष्मीपुर के प्रशिक्षुओं ने अवशेष मानदेय की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। लेखाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी की। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप शीघ्र भुगतान के लिए आवाज बुलंद की। प्रशिक्षुओं ने कहा कि ब्लाक लक्ष्मीपुर के प्रशिक्षु शिक्षकों का अवशेष मानदेय अभी तक लेखाधिकारी कार्यालय से भुगतान नहीं किया गया है, जबकि अन्य ग्यारह ब्लाकों का अवशेष मानदेय 16 नवंबर को ही भुगतान हो चुका है। लेखाधिकारी कार्यालय को बार बार संज्ञान में देने के उपरांत भी भुगतान नहीं किया गया। सभी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाला मानदेय न मिलने के कारण प्रशिक्षु आर्थिक तंगी के शिकार हो गए हैं। दूर दराज से आकर किराये के मकान में रह रहे प्रशिक्षुओं को मकान का किराया देना मुश्किल हो जा रहा है। ऐसे में शीघ्र भुगतान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही मानदेय भुगतान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाय। इस दौरान संतोष कुमार चौधरी, धर्मेंद्र कुमार, प्रीतम कुमार, पहाड़ ¨सह, नदीम, संगीता प्राची मिश्रा, रीता देवी, नीलिमा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।