महराजगंज : सातवें वेतन आयोग के खिलाफ गरजे रेल कर्मी
महराजगंज : पूर्वोत्तर रेलवे के आनंदनगर स्टेशन पर विभिन्न मांगों को लेकर एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस कर्मचारियों की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों के साथ ही अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मेन्स कांग्रेस के संरक्षक सुबाष दूबे ने कहा कि रेल कर्मचारियों के हितों पर सरकार कुठाराघात पर कुठाराघात कर रही है। अभी सातवे वेतन आयोग की रिपोर्ट आई है। जिसमें गंभीर विसंगतियां देखने को मिली है। इसके साथ चतुर्थ श्रेणी व उपर तबके के सर्वोच्च श्रेणी में 9 गुना की जगह 14 गुना की बृद्धि कर दी गई है। जो कत्तई न्योचित नहीं है। जिसका कर्मचारियों ने पूरजोर विरोध किया। इस दौरान एनई रेलवे के विधिक सलाहकार ए.वी. पाण्डेय, संघ के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार श्रीवास्तव, विजय नाथ ठाकुर ने भी सम्बोधित किया। संचालन शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर जैनेन्द्र शर्मा, संदीप दूबे, संदीप चौहान, मेहदी हसन, अमरजीत प्रजापति, अंजनी यादव, रमेश मणि त्रिपाठी, राजेन्द्र, रामसरन, इस्तेफाक अहमद, प्रदीप ¨सह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।