हैंडपंप खराब होने से पेयजल का संकट
महराजगंज: बृजमनगंज विकास खण्ड में स्थित दर्जनों प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पेयजल का संकट है जिससे मैनहवा, कोटिया व बहोरवा में लगा हैण्डपम्प खराब पड़ा है। जिससे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को पानी के लाले पड़े है। क्षेत्र के मैनहवा प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगा हैण्डपम्प खराब होने से छात्रों को पानी के लाले पड़े हुए है। हैण्डपम्प से बालू निकलता है। जिससे पानी पीने के लिए विद्यालय के बच्चों को बाहर जाना पड़ता है। पानी की समस्या दूर करने के लिए ग्राम प्रधान से लगायत तहसील दिवस तक शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए किसी भी जिम्मेदार ने पहल नहीं किया। क्षेत्र के निवासी रमेश ¨सह ,शिवनाथ, घनश्याम गुप्ता, रमेश शुक्ला, एहसान, घरभरन, अनिल, शिव प्रसाद, मोहम्मद रजा, साधू प्रसाद, दुर्गेश सहित लोगों ने खराब पड़े हैण्डपम्प को ठीक कराने के लिए उच्चाधिकारियों से लगातार प्रार्थना पत्र व फोन से शिकायत करते रहते हैं, लेकिन रत्तीभर भी सुधार नही हो सका है। खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजमनगंज महेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हैण्डपम्प ठीक कराने के लिए जल निगम पत्र को लिखा गया है।