सिद्धार्थनगर : अध्यापकों ने पढ़ाया यातायात सुरक्षा का पाठ
सिद्धार्थनगर : जीवन अनमोल है, हमें हर समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसे में राह चलते हुए भी हम सतर्क न रहें तो कब किसके मौत का बुलावा आ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। आज की नई पीढ़ी को भाग दौड़ की ¨जदगी में यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चत करना ही होगा।
उक्त बातें नगर के न्यू पब्लिक इंटर कालेज में यातायात सुरक्षा के मद्दे नजर बुधवार को अध्यापकों द्वारा छात्रों को बताई गईं। छात्र छात्राओं को यातायात माह पर जानकारियां देते प्रधानाचार्य देवेन्द्र धर द्विवेदी ने सुरक्षा के ²ष्टिगत हेलमेट पहनने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि महंगी गाड़ियों से चलने के साथ हमें अपने सुरक्षा कवच पर भी ध्यान देना चाहिए। सस्ते हेलमेट से दुर्घटना होने पर मृत्यु की 90 प्रतिशत संभावना बनी रहती है। राकेश त्रिपाठी, राहुल द्विवेदी, दिनेश चन्द्र पांडेय, जग नारायण मिश्र आदि अध्यापकों ने भी छात्रों को यातायात नियमों व संकेतों का पालन, वाहन चलाने में बरती जाने वाली सावधानियों, ओवर टेक के समय ध्यान योग्य बातों आदि से अवगत कराया। इस दौरान विद्यालय की इंचार्ज मीनाक्षी बाजपेयी, आकांक्षा, एके पांडेय, राहुल, रंजन त्रिपाठी, रामसेवक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
📌 सिद्धार्थनगर : अध्यापकों ने पढ़ाया यातायात सुरक्षा का पाठ
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_13.html