गौरीगंज : लोहिया समग्र गांव में विकास की हकीकत परखने के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
चौपाल में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को परखने के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने वहां मौजूद कक्षा छह की छात्रा से मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो उसने सही उत्तर नहीं दिया। लेकिन प्रदेश की राजधानी का नाम पूछने पर उसने गौरीगंज बताया। साथ ही गांव में इंदिरा आवास, लोहिया आवास व स्वच्छ शौचालय की हकीकत को परखा गया।
रविवार को जिलाधिकारी जगतराज की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी एसएन यादव ने लोहिया समग्र गांव हरखपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में चौपाल लगाया। चौपाल में ग्रामीणों से गांव में कराए गए विकास कार्यो की हकीकत की जानकारी ली। ग्रामीण राजाराम, फूलकली, शिवकली व जगदीश ने बताया कि गांव में निर्मल भारत अभियान योजना के तहत बनवाए गए स्वच्छ शौचालय के गडढों पर ढक्कन नहीं लगवाया गया है। साथ ही उनमें लगे दरवाजे भी मानक विहीन होने के कारण बंद नहीं हो रहे हैं। इस पर एडीएम ने जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान आरपी सिंह को मामले की जांच करने के आदेश दिए। साथ ही शौचालय के गडढों को ढक्कन से ढकने का आदेश दिया। वहीं गांव में बिजली की उपलब्धता के बारे में भी लोगों से जानकारी ली। प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा की जांच के लिए वहां मौजूद कक्षा छह की छात्रा से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद कुमार पांडे ने उससे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम पूछा तो वह नहीं बता सकी। इसके बाद प्रदेश की राजधानी का नाम पूछने पर उसने गौरीगंज बताया। इतना ही नहीं 19 का पहाड़ा पूछने पर भी वह नहीं सुना सकी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओमप्रकाश पांडे, परियोजना निदेशक राजेंद्र कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, सहायक अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी आशुतोष सिंह, अधिशासी अभियंता आरईएस जिलेदार खां, उपजिलाधिकारी गौरीगंज वंदिता श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।