यूनिफार्म घोटाले में सीडीओ ने भेजा रिमाइंडर
बुलंदशहर: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में यूनिफार्म में घोटाले की जांच करने वाले अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने रिमाइंडर भेजा है। उन्होंने 16 सदस्सीय टीम को आदेश दिए हैं कि 15 दिनों के अंदर जांच पूरी करके रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारी, एबीआरसी, एनपीआरसी और प्रधानाध्यापकों ने मिलकर गरीब बच्चों को मिलने वाली यूनिफार्म में पैसे का बंदरबांट कर दिया। दैनिक जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी चुनकू राम पटेल ने 16 सदस्सीय जिलास्तरीय अधिकारियों की जांच टीम गठित कर दी।। एक महीने बाद भी अधिकारियों ने घोटाले की जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत नहीं की है। सीडीओ ने अधिकारियों को रिमाइंडर भेजा है कि 15 दिनों के अंदर यूनिफार्म घोटाले की जांच करके रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए। जिससे गरीब बच्चों की यूनिफार्म में घोटाला करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी आदेश दिए हैं कि जिन ब्लाक एवं स्कूलों की रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं, उनकी रिपोर्ट तत्काल रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी हीला हबाली करने पर फटकार लगाई है। मुख्य विकास अधिकारी चुनकू राम पटेल ने बताया कि लगभग एक महीने पहले 16 सदस्सीय जिला स्तरीय अधिकारियों को जांच सौंपी गई थी और उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन किसी भी अधिकारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है। इसीलिए सभी को रिमाइंडर भेजा गया है। रिपोर्ट आते ही शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी