संतकबीर नगर: टीइटी पात्रता वाले अभ्यर्थियों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनकी मौलिक नियुक्ति दिए जाने की प्रक्रिया मंगलवार को आरंभ किया गया। इसके तहत काउंसि¨लग बीएसए कार्यालय पर हुई। काउंसि¨लग में 78 ने अपने लिए चयनित स्कूलों का विकल्प भरकर दिया जिसके आधार पर उन्हे जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
72000 हजार शिक्षकों की भर्ती के क्रम में जिले में चयनित प्रशिक्षु शिक्षकों के दूसरे बैच में कुल 132 का प्रशिक्षण चल रहा था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नियुक्ति की अनुमति मिलने के बाद बीएसए कार्यालय द्वारा इसके लिए कार्यवाही शुरू किया गया। शासन के निर्देशानुसार महिला और विकलांगों को काउंसि¨लग के माध्यम से उनके विकल्प लेकर तैनाती दिया जाना है। प्रशिक्षण 132 का पूरा हुआ है इसमें 78 महिला और विकलांगों की संख्या शामिल है। उक्त सभी की काउं¨स¨लग का कार्य पूरा हुआ जिसमें एकल और रिक्त पड़े विद्यालयों पर सभी ने अपना विकल्प भरकर जमा किया। काउ¨स¨लग को लेकर सुबह से ही अनेक अभ्यर्थी अपने परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित हुए। बीएसए कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार महिला और विकलांगो को छोड़कर सभी को रोस्टर के आधार पर मौलिक नियुक्ति दी जाएगी। बीएसए महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया को दो तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा इसमें छात्र संख्या और अनुपात को ध्यान में रखकर नियुक्तिपत्र जारी किया जाएगा।