डायट प्राचार्य अनुपस्थित, अधूरी रही जांच
जागरण संवाददाता, रामपुर कारखाना, देवरिया : डायट पर हुए बवाल की जांच करने मंगलवार को एडीएम प्रशासन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक की संयुक्त टीम पहुंची। इस दौरान डायट पर प्राचार्य की मौजूद नहीं थे। ऐसे में जांच टीम प्रशिक्षुओं और प्रवक्ताओं से बातचीत कर जानकारी ली। गत 18 दिसंबर को डायट प्राचार्य के विरुद्ध यहां के प्रशिक्षु ने बवाल कर दिया था। प्राचार्य पर कई आरोप लगाते हुए देवरिया-कसया मार्ग जाम कर दिया था। मौके पर पुलिस को पहुंचकर जाम हटवाना पड़ा था। इस घटना की सूचना पर बीएसए भी पहुंचे और बातचीत कर मामला शांत कराया। प्रशिक्षुओं ने घटना को डीएम से पत्र के माध्यम से अवगत कराया। पांच दिन बाद डीएम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके गुप्ता तथा जिला विद्यालय निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र डायट पहुंचे और समस्या से अवगत हुए।