बलिया : पंचायत चुनाव के बाद परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने में जुटे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.राकेश ¨सह ने गुरुवार को शौचालय निर्माण में वित्तीय अनियमितता करने वाले शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्रवाई एबीएसए यशवंत ¨सह की संस्तुति पर की गई है।
केस एक-
शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा के प्राथमिक विद्यालय पकड़ीतर पर तैनात प्रधानाध्यापक रामध्यान राम पर आरोप था कि वे समय से स्कूल नहीं जाते। प्रअ पर विद्यालय की रंगाई -पोताई न कराने के साथ ही शौचालय के लिए निर्गत एक लाख 40 हजार रुपये में गबन करने का आरोप है। खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत ¨सह ने सात नवंबर को मामले की जांच की तथा प्रधानाध्यापक राम ध्यान राम पर लगे आरोपों की पुष्टि की। बीएसस ने एबीएसए की संस्तुति पर कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।
केस दो
शिक्षा क्षेत्र मुरली छपरा प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण छपरा पूर्वी में तैनात प्रधानाध्यापक धर्मशील पांडेय पर भी कुछ इसी तरह की आरोप थे। प्रअ कभी भी समय से विद्यालय नहीं आते हैं। शौचालय निर्माण में यहां भी एक लाख 40 हजार की रकम दी गई थी जिसमें खेल उजागर हुआ। यहां की जांच भी एबीएसए यशवंत ¨सह की और प्रधानाध्यापक को वित्तीय अनियमितता का दोषी पाया। एबीएसए ने प्रअ के निलंबन की संस्तुति की और बीएसए डा.राकेश ¨सह ने प्रअ धर्मशील पांडेय को निलंबित कर दिया।