अमेठी : शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बीएसए द्वारा औचक निरीक्षण जारी है। बीएसए ने बहादुरपुर विकास क्षेत्र के दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक विद्यालय बंद मिला तो वहीं दूसरे विद्यालय में छात्र संख्या काफी कम मिली। बीएसए ने बंद विद्यालय के सभी शिक्षकों का वेतन व छात्र संख्या कम मिलने वाले विद्यालय के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि उनके द्वारा बहादुरपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण शनिवार को सुबह सवा नौ बजे किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद मिला। विद्यालय बंद मिलने के चलते प्रधानाध्यापिका ज्योति रावत, सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार अवस्थी, सुमन देवी व शहनाज बानो का वेतन अग्रिम आदेश का रोक दिया गया है। वहीं सुबह 9.35 पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जायस द्वितीय का औचक निरीक्षण किया। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में 118 छात्र-छात्राओं का नामांकन दर्ज है। किंतु 118 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष महज आठ बच्चे उपस्थित मिले। जिसको देख बीएसए ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापिका विजय लक्ष्मी, सहायक अध्यापक हेमंत सिंह, सबीना बेगम, अनुभव कुमार व अफसाना बेगम का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने बताया कि औचक निरीक्षण का सिलसिला जारी रहेगा।