बिल्थरारोड (बलिया): शासन द्वारा संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को दिया जाने वाला मध्याह्न भोजन क्रिड़िहरापुर एनपीआरसी के अधिकतर विद्यालयों में बंद हो गया है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक पाठशाला की दशा को सुधारने की कवायद में शासन स्तर से करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया जा रहा है। बावजूद इसके प्राथमिक व उच्च प्राथमिक पाठशालाओं की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही। शिक्षा क्षेत्र सीयर के शाहपुर टिटिहा स्थित प्राथमिक पाठशाला नं. एक, दो व जूनियर हाई स्कूल पर नवंबर से ही बच्चों को गर्म व पका-पकाया भोजन नहीं मिल पा रहा है। प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाध्यापक प्रवीण ¨सह का कहना है कि योजना के बंद होने से इन स्कूलों में आने वाले बच्चों की संख्या कम हो गई है। मध्याह्न भोजन के अलावा शुद्ध पेयजल का अभाव विकट होता जा रहा है। स्कूल में लगा एक मात्र इंडिया मार्क हैंडपंप से निकलने वाले दूषित पानी को पीने के लिए बच्चे विवश हैं। इससे छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक चंद्रभान राम का कहना है कि विद्यालय में कुल 98 बच्चों का नामांकन है जो दोपहर का भोजन नहीं बनने से लगातार कम होती जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले माह नवम्बर में भी बच्चों के मध्याह्न भोजन का राशन नहीं दिया गया बावजूद इसके अपने घर से राशन उपलब्ध करा कर विद्यालय में योजना का संचालन किया है।
BASIC SHIKSHA, NIPUN BHARAT : मूल्यांकन का आधार बनेगी व्यावहारिक पक्ष की
समझ, अब मार्च 2027 तक हासिल करना होगा संशोधित निपुण लक्ष्य
-
*BASIC SHIKSHA, NIPUN BHARAT : मूल्यांकन का आधार बनेगी व्यावहारिक पक्ष की
समझ, अब मार्च 2027 तक हासिल करना होगा संशोधित निपुण लक्ष्य*
समग्र शिक्षा अभिया...