गोंडा: सर्द मौसम में भी अभी परिषदीय स्कूल के बच्चों को यूनिफार्म का इंतजार है। मुजेहना शिक्षा क्षेत्र के 2804 छात्रों को अभी तक यूनिफार्म नहीं मिल सका है। नवीन विद्यालय होने के कारण इन स्कूलों के बच्चों को यूनिफार्म न मिलने का असर छात्रों की उपस्थिति पर भी दिख रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ रही 1700 बेटियों को अभी तक स्वेटर, जूता मोजा व अन्य सामान नहीं मिल सके हैं।
जिले के झंझरी, पंड़रीकृपाल, इटियाथोक सहित सभी 17 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 1700 बेटियां पढ़ रही है। ठंड की दस्तक के साथ ही इन बेटियों को स्वेटर, जूता मोजा व अन्य सामान दिलाने से संबंधित मांगपत्र स्कूलों के वार्डेन ने अधिकारियों को भेजा था। इसके बाद भी अभी तक किसी भी कस्तूरबा गांधी स्कूल में न तो स्वेटर का वितरण किया गया, न ही अन्य कोई संसाधन। पिछले दिनों बीएसए की समीक्षा बैठक में भी यह मामला सामने आया था।
इधर मुजेहना ब्लॉक के प्राथमिक विधालय धौरहरा में 105, धोबहा में 71, गुप्तारपुरवा में 138, सुंदरघाट में 85, गड़रही में 110, बंसतपुर में 60, भोपतपुर में 64, सुग्गापुर में 167, जोतिया बेलहरी में 81, जोतिया परसौरा में 175, गोयथनिया में 90, सुकरौलिया में 105, संझा बनकट में 70, देवरिया में 85, छेदाजोत में 160, चपरतल्ला में 82, केवलपुरा में 161, भीखपुर में 175, मझरैती में 132, छिटईपुरवा में 114, शिवदीन खरिया में 146 व उच्च प्राथमिक विधालय विश्वम्भरपुर मे 14, पूरेबोधी मे 146 छात्र पंजीकृत है। इन स्कूलों में अध्यनरत छात्रों को यूनिफार्म नहीं मिल सका। खंड शिक्षा अधिकारी प्रीती शुक्ला ने बताया कि इन स्कूलों में यूनिफार्म वितरित न होने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई है।
जिम्मेदार के बोल
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. फतेह बहादुर ¨सह का कहना है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का मामला संज्ञान में है। संबंधित फर्मों को तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा गया है। 23 दिसंबर तक आपूर्ति न होने पर संबंधित फर्म का आदेश निरस्त कर दिया जाएगा। साथ ही वार्डेन, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आपूर्ति का वितरण कराकर प्रमाणपत्र प्रस्तुत करें। यूनिफार्म वितरण के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी मांगी जा रही है।