जासं, बदायूं : साहब एक महीने से बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहा हूं, कोई काम नहीं होता। संबंधित बाबू हर बार टहला देता है। बहुत परेशान हूं। समझ नहीं आता क्या करूं। बीएसए आफिस आने वाले परेशान लोगों के मुंह से ऐसी बातें सुनने को नहीं मिलेंगी। संबंधित बाबू को सात दिनों के भीतर समस्या का निस्तारण करना होगा और बीएसए को इसकी जानकारी देनी होगी। अन्यथा की स्थिति में संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी। मंगलवार को बीएसए ने सभी बाबुओं व जिला समन्वयकों को यह निर्देश भेजे हैं।
विभिन्न कामों से बीएसए कार्यालय आने वाले परेशान लोगों के चक्कर लगाने की बात आम हो गई थी। संबंधित बाबू फरियादियों से चक्कर लगवाते थे। जिसपर बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने नए निर्देश जारी किए हैं। जिसके अंतर्गत सभी कर्मचारी व जिला समन्वयकों को एक डाक रजिस्टर रखना होगा। विभाग को प्राप्त होने वाली उनसे संबंधित डाक रजिस्टर पर नोट की जाएगी।जिसमें डाक का विषय, इंडेक्स नंबर, प्राप्ति दिनांक व कार्यवाही अंकित की जाएगी। निस्तारण की पूरी जानकारी इसपर लिखनी होगी। हर सप्ताह के अंत में बीएसए इस रजिस्टर को जांचेंगे और साइन करेंगे।