सुलतानपुर : गैर जिलों से तबादलों पर आए बेसिक शिक्षकों ने मंगलवार को एक बार फिर लेखा दफ्तर पर हल्ला बोला। घंटों धरना-प्रदर्शन किया और फिर वित्त एवं लेखाधिकारी से मुलाकात की। जिनके सामने अपनी मांगें रखीं। जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण कर लिया जाएगा। इस बावत खंड शिक्षा अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए गए।
अंतरजनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने सर्वेश ¨सह व जिलाध्यक्ष अंबिकेश प्रताप, महामंत्री अनिल यादव आदि की अगुवाई में बकाया भुगतान के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी दफ्तर का घेराव किया। बड़ी संख्या में एसोसिएशन कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और आरोप लगाया कि जानबूझकर महकमे के जिम्मेदार लोग शिक्षक हितों की अनदेखी कर रहे हैं। जिसकी वजह से समस्याएं रोजाना बढ़ती जा रहीं हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी विश्वप्रकाश ने संगठन के प्रतिनिधिमंडल से अवशेषों के भुगतान के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी मांगों को स्वीकार करते हुए छप चुके बकाया बिलों की सूची बनाकर दो दिनों के भीतर बनाने का आदेश अधीनस्थ कर्मियों को दिया। उन्होंने कहाकि जिन शिक्षकों के बिल छप नहीं पाए हैं। उनके लिए प्रत्यावेदन नहीं है। जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस बावत उन्होंने पत्र जारी किया। जिसमें हिदायत दी गई है कि अवशिष्ट महंगाई भत्तों, वेतन व बोनस के भुगतान के लिए संबंधित शिक्षकों से शीघ्र प्रार्थनापत्र व बकाया विवरण प्राप्त कर दफ्तर में दिया जाए। जिससे शिक्षकों का बकाया भुगतान किया जा सके। इस मौक पर हरिकेश ¨सह, अजीत यादव, विवेक, रवींद्र, रमेश, राजेश, सुलतान अंसारी, राकेश तिवारी, प्रमोद, सुरेंद्र, लालजी व सर्वेश आदि मौजूद रहे।
इनसेट..: एसडीएम को प्राशिसं ने सौंपा ज्ञापन
विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की सदर इकाई ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सदर अध्यक्ष निजाम खान ने कहाकि गत माह संपन्न हुए त्रिस्तरीय निर्वाचन में शिक्षकों के बृहद रूप से दायित्व निवर्हन के चलते विद्यालयों में शैक्षणिक गतिरोध उत्पन्न हो गया है। ऐसे में उपरोक्त कार्य में पुन:शिक्षकों को लगाया गया तो शैक्षणिक सत्र पूरी तरह से तहस-नहस होने जाने की संभावना है। उन्होंने कहाकि जनगणना, सामान्य निर्वाचन तथा राष्ट्रीय आपदा के अलावा अन्य किसी कार्यों में ड्यूटी न लगाने की मांग की है।