जागरण संवाददाता, बरेली: गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर शासन से अवकाश घोषित होने पर जिले के सभी सरकारी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। इसमें वित्तविहीन विद्यालय भी शामिल रहेंगे। इस बाबत जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया है। मगर शहर के लगभग सभी कान्वेंट स्कूल इस दिन खुले रहेंगे। वजह कि बोर्ड एग्जाम से पहले समय से छात्रहित में कोर्स पूरा करने की चिंता का हवाला देते हुए निजी स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने का फैसला किया है। राधा माधव पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल आरसी धस्माना ने बताया कि स्कूल 16 दिसंबर को खुला रहेगा। बिशप कोनराड, सेंट मारिया और सेंट फ्रांसिस स्कूल के खुलने की जानकारी फादर ग्रेगरी ने दी है। प्रधानाचार्य रनवीर सिंह ने सेक्रेड हार्ट स्कूल की सभी शाखाओं के बुधवार को खुलने की सूचना दी है। जीआरएम स्कूल के खुलने की जानकारी स्कूल के रजनीश त्रिवेदी ने दी है। माधव राव सिंधिया स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल(डीपीएस), विद्या भवन स्कूल के भी बुधवार को खुले रहने की जानकारी स्कूलों के प्रबंधक व प्रिंसिपल क्रमश: सौरभ अग्रवाल, रजनी सिंह व अनुरोध चित्रा ने दी है।
--------------
ताकि छुंट्टी की भेंट न चढ़े पढ़ाई
शासन हर साल कुछ न कुछ अवकाश बढ़ा रहा। जिससे हर साल पढ़ाई के दिनों की संख्या कम हो रही। आगे शीतलहर की भेंट 15 से 20 दिन की पढ़ाई चढ़ जाती है। इसे ध्यान में रहते हुए कान्वेंट स्कूलों ने तमाम सरकारी अवकाश पर भी विद्यालय खोले रखने का फैसला किया है। स्कूल संचालकों का कहना है कि ठंड में शीतलहर से कई दिन स्कूल बंद रहता है। ऐसे में अभी मौसम ठीक है, लिहाजा बहुत जरूरी मौकों पर ही छुट्टी की जा रही है, अन्यथा स्कूल खोला जा रहा। हम छात्रों की पढ़ाई को लेकर गंभीर हैं।