दस सूत्रीय मांगों को लेकर प्रेरकों ने सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर : प्रेरकों को न्यूनतम 15 हजार रुपये मानदेय दिलाए जाने संहित दस विभिन्न मांगों आधारित ज्ञापन जिला शिक्षा प्रेरक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी अखंड प्रताप सिंह को सौंपा। प्रधानमंत्री को संबोधित इस ज्ञापन में पदाधिकारियों ने प्रेरकों की समस्याओं से रूबरू कराने एवं समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग की है।
बुधवार को प्रेरका ने जिला शिक्षा प्रेरक संघ के बैनर तले तुलसीपार्क में एकत्र होकर प्रेरकों ने समस्याओं पर चर्चा की। इसमें प्रेरकों ने सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपने का निर्णय लिया। बैठक के उपरांत पदाधिकारी दस सूत्रीय ज्ञापन को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। डीएम की अनुपस्थिति में प्रेरकों ने विकास पहुंचकर सीडीओ को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने प्रेरकों को साल के 12 महीने का मानदेय दिए जाने, प्रेरकों का कार्य स्पष्ट कराने, प्रेरकों को भी आकस्मिक अवकाश दिए जाने, प्राथमिक स्कूलों में संबद्ध प्रेरकों का रिकार्ड स्कूल में सुरक्षित रखे जाने सहित दस मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है। प्रेरकों ने प्रधानमंत्री से समस्याओं का निस्तारण किए जाने की मांग की है। जिससे प्रेरकों की समस्याओं का निस्तारण हो सकें। ज्ञापन की प्रति भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह को भी सौंपा गया। मौके पर धर्मेद्र सिंह, शिव कुमार, नीरज कुमार, राज कुमार, गंगोत्री मिश्रा, संगीता मिश्रा, पिंटू गुप्ता, सुषमा यादव, रेनू जायसवाल व मुन्नी देवी सहित कई प्रेरक उपस्थित रहे।