बस्ती : भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नामित चार सदस्यीय टीम गुरुवार की सुबह डा. आरके जायसवाल के नेतृत्व में बस्ती पहुंची। यह टीम सप्ताह भर यहां रहकर जनपद के 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की प्रगति जांचेगी।
डा. जायसवाल के साथ टीम में चंद्रेश यादव, एनके तिवारी तथा दिनेश यादव शामिल हैं। दौरे के पहले दिन टीम ने जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज व कन्या इंटर कालेज के अलावा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खखुआ के प्रधानाचार्यों क्रमश: रामानंद चौधरी, देवबाला पांडेय व रीता श्रीवास्तव से विद्यालय के पिछले पांच वर्षों का लेखा जोखा लिया। टीम का जोर अध्यापकों की संख्या के सापेक्ष छात्रों के नामांकन की स्थिति जांचना साथ ही यह भी गौर करना कि इनकी उपस्थिति की क्या स्थिति है। इस दौरान टीम ने विद्यालयों के अन्य संसाधनों जैसे भवन, शौचालय, फर्नीचर, प्रयोगशालाओं की स्थिति जांचना भी रहा। टीम ने गुरुवार को जांचे गए विद्यालयों में रजिस्टर में नामांकन के सापेक्ष छात्रों की उपस्थिति भी जांची जो संतोषजनक नहीं मिली। इस दौरान राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा भरवाए जा रहे यू डायस फार्म की भी भौतिक समीक्षा की गई। डा. जायसवाल ने प्रधानाचार्यों से अपेक्षा की कि वे व्यवस्था बनाएं कि शिक्षकों व विद्यार्थियों का विद्यालयों में पूरे समय ठहराव रहे।