एमडीएम को मिला सात हजार कुंटल खाद्यान्न
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : विद्यालयों में मिडडे मील का संकट आखिर टल गया। शासन ने जिले को 7490 कुंटल खाद्यान्न का अतिरिक्त आवंटन जारी कर दिया। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत प्रसाद पटेल ने बुधवार को हुई बैठक में विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण मिडडे मील बनवाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि स्कूल समय में ब्लाक संसाधन केंद्रों पर बैठकर सह समंवयक कार्यालय का काम नहीं निपटाएंगे। उन्हें विद्यालयों में बच्चों को पढ़ाकर शैक्षिक सपोर्ट देना होगा।
बढ़पुर बीआरसी पर कस्तूरबा कर्मचारियों, जिला समंवयकों व सह समंवयकों की बैठक में उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा भेजे गये पत्र पर शासन से खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त हो गया है। जल्द ही विद्यालयवार गेहूं, चावल आवंटित कर दिया जाएगा। सह समंवयकों का साप्ताहिक भ्रमण कार्यक्रम बीआरसी पर चस्पा करना होगा। विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर सुधारने व पाठ्य सहगामी क्रियाओं पर जोर देने के निर्देश दिए गए। बंद व एकल विद्यालयों, पद सृजन से अधिक शिक्षक नियुक्ति वाले स्कूलों, अधूरे निर्माण, प्रेरकों के भुगतान की स्थिति आदि का विवरण जमा करने के निर्देश दिए गए। नवीन विद्यालयों में मूल तैनाती वाले शिक्षक को खाता संचालन की जिम्मेदारी देने के भी निर्देश दिए गए। बेगीश गोयल, सुमित वर्मा, संजय पटेल, दिलीप राजपूत व प्रदीप यादव भी मौजूद रहे।