आजमगढ़ : कट आफ निकलवाने को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक आंदोलित हैं। इसे लेकर शनिवार को प्रशिक्षु शिक्षकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। चेताया कि जल्द उनकी कट आफ जारी नहीं होती है तो वह लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
प्रशिक्षु शिक्षक चयन-2011 के अंतर्गत सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रिक्त सीटों को छह सप्ताह में भरने हेतु जनपद की कट आफ 20 गुना निकालने का निर्देश दिया गया था। वर्तमान में उप्र के परिषदीय विद्यालयों में 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया उच्च न्यायालय के आदेश के अधीन गतिमान है। अधिकांश जनपदों में कई कट आफ निकालते हुए अपने यहां के रिक्त पदों को अर्ह अभ्यर्थियों से भरा जा चुका है किन्तु जनपद में विगत आठ माह से एक भी कट आफ जारी नहीं किया गया। इससे आवेदकों में आक्रोश व्याप्त है। कट आफ निकलवाने के लिए पूर्व में भी कई बार संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश कुमार प्रजापति, रामकृष्ण तिवारी, प्रमोद ¨सह, अजय वर्मा, अवधेश विश्वकर्मा, राजेश कुमार, अजीत कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, अजीत कुमार मौर्य, अशोक कुमार ¨बद, मुकेश कुमार, आनंद जायसवाल आदि शामिल थे।