जागरण संवाददाता, एटा: मंगलवार को शिक्षा संकुल भवन पर हुई प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में विभागीय वित्त एवं लेखाधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठते रहे। वहीं पदोन्नत शिक्षकों को पदोन्नत वेतनमान और नई कमेटी के निर्वाचन पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बोलते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकपाल ¨सह ने कहा, विभागीय वित्त एवं लेखाधिकारी के कार्यालय में न बैठने से वेतन और भत्तों से संबंधित शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण में परेशानियां हो रहीं है। सर्वाधिक परेशानियां पेंशनरों और मृतकाश्रितों को हो रहीं है। जिन्हें अधिकारी के न होने के कारण बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऋषी चौहान ने निधौली कलां के खंड शिक्षाधिकारी की कार्यशैली को आपत्तिजनक बताया। उन्होंने कहा, खंड शिक्षाधिकारी का व्यवहार शिक्षकों का विरोधी बना हुआ है।
बैठक में उपाध्यक्ष राकेश चौहान और ओमेंद्र ¨सह चौहान ने पदोन्नत शिक्षकों को पदोन्नत वेतनमान देने व जिला मंत्री नेम ¨सह चौहान ने चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न करने का प्रशासन को प्रस्ताव भेजने का पक्ष रखा। बैठक में नई कमेटी के निर्वाचन की रूपरेखा पर विचार विमर्श हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय ने की। इस अवसर पर प्रवीन कुमार यादव, विनय चौहान, वीरेंद्र कुमार यादव, सुशील कुमार, ज्ञानेद्रपाल ¨सह, मनोज कुमार, विनोद कुमार, आलोक कुमार, अजय पाठक, साजिद अली, शिवराज ¨सह आदि शिक्षक मौजूद थे।