संतकबीर नगर : अंशकालिक अनुदेशक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार कर बीआरसी पर तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज कराया। लखनऊ के लक्ष्मण मैदान पर 23 दिसंबर से चल रहे अनुदेशक संघ के धरना और आमरण अनशन पर सरकार द्वारा कोई सुनवाई न होने के खिलाफ जनपद के सभी अनुदेशकों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार किया तथा अपनी मांग नहीं माने जाने के खिलाफ शिक्षण कार्य से लगातार विरत रहने की धमकी भी दी।
खलीलाबाद जूनियर हाइस्कूल में बैठक करके ब्लाक के अनुदेशकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इनकी मांग है कि वेतन मान में बढोत्तरी सहित अन्य समस्या को लेकर शिक्षण कार्य का बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी। इस मौके पर शशिकला चौधरी, सुमित्रा, शकुंतला मौर्या, सत्यावती मौर्या, मनीषा यादव, संगीता आर्या, मीरा चौधरी, त्रतचा मिश्रा, उपासना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।