बिजनौर : बैठक कर रहे शिक्षक नेता पर बरसाईं गोलियां, रामलीला कालोनी निवासी मयंक राणा यहां आया और पिस्टल से नागेश कुमार पर गोलियां बरसा दीं।
लखनऊ। बिजनौर के इंदिरा पार्क में दोपहर को शिक्षकों के साथ बैठक कर रहे शिक्षक नेता नागेश कुमार पर एक शिक्षक ने सरेआम गोलियां बरसा दीं। उन्हें तीन गोलियां लगी हैं। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साकेत कालोनी निवासी नागेश कुमार प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक हैं और वर्तमान में हल्दौर में तैनात हैं।
वह प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष तथा हल्दौर ब्लॉक के एबीआरसी भी हैं। मंगलवार दोपहर वह शिक्षकों के साथ इंदिरा पार्क में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान नंगली छोइया में तैनात तथा रामलीला कालोनी निवासी मयंक राणा यहां आया और पिस्टल से नागेश कुमार पर गोलियां बरसा दीं।
बताया जाता है कि मयंक राणा प्राथमिक शिक्षक संघ के हल्दौर ब्लाक का अध्यक्ष था और नागेश के चलते उसे अपने इस पद से हाथ धोना पड़ा था। एसपी सिटी कल्पना सक्सेना ने बताया कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
Tags: # Bijnaur , # UP crime , # Firing , # Teacher leader , # Uttar pradesh ,