मैनपुरी : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की स्काउट गाइड भवन में हुई बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण कराने की रणनीति तय की गई।
जिलाध्यक्ष कृष्णानंद दुबे ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की उदासीनता के कारण शिक्षकों की कई समस्याएं लंबे समय से निस्तारित नहीं हो पा रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक से समस्या निराकरण और संगठन से वार्ता के लिए भी समय नहीं मिला है। यदि शीघ्र शिक्षकों की समस्याएं निस्तारित नहीं होती हैं तो संगठन आंदोलन शुरू कर देगा।
जिलामंत्री अशोक कुमार यादव ने कहा कि संगठन का वार्षिक चुनाव कराने के निर्देश प्रांतीय नेतृत्व ने दे दिए हैं। सभी शाखा मंत्री अपनी सूची 25 दिसंबर तक जमा कर दें। संरक्षण मंत्री रामलखन मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों के बोनस का शासनादेश आ गया है। जिसके अनुसार समस्त कर्मचारियों एलटी ग्रेड के शिक्षकों और सभी प्रवक्ताओं को बोनस मिलेगा।
बैठक में सत्यवीर ¨सह यादव, रामप्रकाश ¨सह चौहान, दयाराम शाक्य, पारूल धामा, राघवेंद्र सिसोदिया, राकेश दीक्षित, राजनरायन दुबे, कमल कुशवाह, नबाव ¨सह वर्मा, लटूरी ¨सह, श्रीकृष्ण वर्मा, सत्यदेव चौहान, उदयवीर यादव, सतेंद्र ¨सह, राजेश राठौर, रामकिशन शाक्य आदि मौजूद थे।