चंदौली : ठंड से परिषदीय विद्यालयों में छात्रों का टोटा
ताराजीवनपुर (चंदौली) : ग्राम पंचायत चुनाव के बाद से ही क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। स्थिति यह है कि अधिकांश विद्यालयों में छात्र ही उपस्थित नहीं हो रहे हैं वहीं कुछ विद्यालयों में छात्रों की संख्या न के बराबर हो रही है। इसके अलावा छात्रों को दोपहर में मिलने वाला मिड डे मील भी कई विद्यालयों में नहीं बनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि शासन द्वारा लागू अनिवार्य शिक्षा कानून के साथ ही पठन-पाठन के लिए परिषदीय विद्यालयों में काफी रुपये खर्च किए जाते हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी स्थिति विपरीत है। इस कारण पठन पाठन की स्थिति कागज पर कोरमपूर्ति के बराबर ही है। इन दिनों अधिकांश विद्यालयों में छात्र उपस्थित ही नहीं हो रहे हैं। जहां छात्र उपस्थित हो भी रहे हैं वहां संख्या बल के आधार पर छात्रों की संख्या कम ही है।
शुक्रवार को क्षेत्र के सदलपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में नामांकित 165 छात्रों में केवल 13 छात्र ही उपस्थित थे। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदलपुरा पिछले दो दिनों से 113 छात्रों में एक भी छात्र विद्यालय नहीं आ रहे हैं। जबकि दोनों विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त मात्रा में है। उक्त विद्यालय तो उदाहरण मात्र है, छात्रों की उपस्थित को देखा जाए तो कुछ ऐसी ही स्थिति महादेवपुर, डेवढि़ल, नसीरपुर, कुछमन आदि विद्यालयों की भी है।
क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का कहना है कि शिक्षकों व विभागीय अधिकारियों के शिक्षा के प्रति रुचि न लेने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी अमित दुबे ने बताया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को मिड डे मील बंद न हो इसके लिए निर्देशित किया गया है। वहीं छात्रों की उपस्थित बढ़ाने को भी कहा गया है। कहा कि अगर कमी मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
📌 चंदौली : ठंड से परिषदीय विद्यालयों में छात्रों का टोटा
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_32.html
📌 चंदौली : ठंड से परिषदीय विद्यालयों में छात्रों का टोटा
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshiksha.net/2015/12/blog-post_32.html