सिद्धार्थनगर : परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए शनिवार को बीएसए कार्यालय पर 280 प्रशिक्षुओं की काउंसि¨लग कराई गई। सभी ने अपने प्रमाण पत्र जमा कराये। द्वितीय चरण में 286 महिला व विकलांग प्रशिक्षुओं ने छह माह का प्रशिक्षण पूर्ण कर परीक्षा उत्तीर्ण किया है। शेष छह अभ्यर्थी अन्यत्र चयनित होने के कारण काउंसि¨लग में उपस्थित नहीं हुए।
महिला व विकलांग प्रशिक्षुओं से तीन पिछड़े व तीन सामान्य विकास क्षेत्र के विद्यालयों का विकल्प भी लिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ¨सह काउंसि¨लग के लिए बनाये गए सभी पांच काउंटर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश देते रहे। उन्होंने प्रशिक्षुओं से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा और नियुक्ति के बाद पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन करने की अपेक्षा किया।
इस दौरान बीईओ व्यास देव, चंद्र भूषण पांडेय, मनीराम वर्मा, रमेश कुमार, शिवकुमार, गोपाल जी मिश्र, पीपी राणा सहित अरुण ¨सह, अभय श्रीवास्तव, शिवपाल ¨सह, रूपेश ¨सह, शिवकुमार शुक्ला, अब्दुल रौफ, मुक्ति नाथ यादव, रामकला वरुण, दिवाकर ¨सह आदि मौजूद रहे।