- टीईटी संघर्ष मोर्चा ने भेजा प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को ज्ञापन
जागरण संवाददाता, बरेली: सूबे में 72825 शिक्षक भर्ती में चुने गए उन अभ्यर्थियों ने विद्यालयों में मौलिक नियुक्ति की मांग की है, जिन्होंने प्रशिक्षु शिक्षको की द्वितीय चरण की परीक्षा पास कर ली है। इस बाबत टीईटी संघर्ष मोर्चा ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को ज्ञापन देकर 31 दिसंबर तक मौलिक नियुक्ति की मांग की है।
ज्ञापन में संगठन ने कहा है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आयोजित प्रशिक्षु शिक्षकों की द्वितीय चरण का परीक्षाफल घोषित हो चुका है। लिहाजा शासनादेश जारी कर 31 दिसंबर से पहले इन प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति प्रदान की जाए। प्रथम चरण में मौलिक तैनाती प्राप्त कर चुके सहायक अध्यापकों का वेतनमान शपथ पत्र लेकर जारी किया जाए। इस आशय का शासनादेश भी जारी किया जाए। प्रशिक्षण ले रहे या फिर प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु शिक्षकों व सहायक अध्यापकों का नवीनतम मानदेय जारी किया जाए। संगठन के अरविंद चौहान ने कहाकि अगर शासन ने शीघ्र मांगे नहीं मानी तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।