मानदेय भुगतान को लेकर प्रदर्शन
कुशीनगर : जीपीएफ कटौती शुरू करने तथा बकाए मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नारेबाजी की। बाद में शिक्षकों ने डायट प्राचार्य व बीएसए प्रत्यावेदन दिया। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले इकट्ठा हुए शिक्षकों ने एक संक्षिप्त बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री राजेश शुक्ल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा 2004 बैच के शिक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे शिक्षकों में आक्रोश है। बकाए मानदेय के भुगतान की प्रक्रिया अगर शीघ्र शुरू नहीं हुई तो शिक्षक उच्चतम न्यायालय में अवमानना वाद दाखिल करने को विवश होंगे। महामंत्री ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आज एक साथ प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में शिक्षकों द्वारा प्रत्यावेदन दिया जा रहा है। मंडल उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि इसके बावजूद आवश्यक प्रक्रिया नहीं अपनाई गई तो संगठन प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेगा। बैठक को अनिल मिश्र, रामप्रकाश पांडेय, अवनीश ¨सह, सुनील पांडेय आदि ने भी संबोधित किया। बैठक उपरांत शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे जहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व शिक्षकों ने जीपीएफ कटौती के लिए डायट प्राचार्य व बीएसए को प्रत्यावेदन दिया। इस मौके पर राजेश ¨सह, नागेंद्र तिवारी, राजकुमार राय, दिलीप पांडेय, अंजनी ¨सह, अविनाश शुक्ल, उमेश यादव, अमिताभ त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।