लखनऊ : निरीक्षण कर सीडीओ ने दिए अध्यापिका को निलंबित करने के आदेश
लखनऊ। बीकेटी ब्लॉक की दुधारा लोहिया समग्र ग्राम पंचायत की प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिक कभी स्कूल आती ही नहीं थी। शिकायत मिलने के बा शनिवार को सीडीओ प्रभारी जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने स्वंय मौके पर जाकर निरीक्षण किया। गायब मिलने पर शिक्षिका के खिलाफ बीएसए को जांच के आदेश दिए। साथ ही ये भी कहा आरोप तय होने पर शिक्षिका को निलंबित किया जाए। पूरे मामले पर कार्रवाई के बाद उन्होंने बीएसए से रिपोर्ट भी मांगी है। इसे अलावा ग्राम पंचायत में ट्यूबवेल आदि खराब होने और बिजली व्यवस्था सही न होने पर नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के अंदर सिंचाई के लिए टयूबवेल सहीं कराए जाएं और बिजली व्यवस्था सही कराई जाए। पेंशन योजना में तमाम अपात्रों के नाम शामिल किए जाने पर नाराजगी जताते हुए समाज कल्याण अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। अपात्रों के नाम हटाकर पात्रों को पेंशन योजनाओं का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मझोलिया ग्राम पंचायत में भी प्राथमिक विद्यालयों की दीवार सही कराने और पेंशन योजना में गड़बड़ियां सही करने के निर्देश दिए हैं।